बीएसपी में फर्जी गेट पास से एंट्री लेकर पांच क्विंटल से ज्यादा हैमर स्क्रेप कार से ले जा रहा था चोर

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी गेटपास के जरिए चोर घुसा और पांच क्विंटल से ज्यादा हैमर स्क्रैप चुरा कर ले जा रहा था। चोर ने अपनी कार के पीछे सिक्रेट स्पेस बना रखा था और उसी में चोरी का लोहा डालकर ले जा रहा था। गेट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के हत्थे चढ़ा। सीआईएसएफ ने उसे चोरी के लोहे व कार के साथ भिलाई भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया। भिलाई भट्टी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 319(2), 336(2), 336(3), 340(2) बीएनएस एवं 25,26 छ ग राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक छुट्टन लाल मीना ने इसकी जानकरी दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2025 को फ स्र्ट शिफ्ट के दौरान उसकी ड्यूटी बोरिया गेट पर लगी थी। इस दौरान आरक्षक अजीत कुमार तिर्की बोरिया आउट गेट पर वाहन चेकिंग के लिए तैनात था। सुबह 7 बजे एक सफेद रंग की हुण्डई कार रजिस्ट्रेशन संख्या सीजी 07 एम 4863 बोरिया आउट गेट से बाहर निकलने पहुंची। चेकिंग करने के दौरान पाया गया कि कार की पिछली सीट के नीचे कुछ लोहे के स्क्रैप छिपाये गए थ।
कार के ड्राइवर का गेट पास चेक करने पर पाया कि गेट पास पर नाम सूरज सिंह, बीएसपी पर्सनल नं. 941761, पद- TECH(BL), Deptt. SP-3 अंकित था। वाहन की चेकिंग करने के दौरान पाया गया कि कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त केविटी बनाई हुई थी जिसमें लोहे के 29 नग हैमर (स्क्रैप) भरे हुए थे। कार चालक से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना असली नाम आकाश कुहीकर निवासीअर्जुन नगर, अटल आवास बताया। उसने अपने पास बीएसपी कर्मी के गेट पास (सभी सुरक्षा मानकों के साथ) की हूबहू रैप्लिका थी।
कार चालक ने यह भी बताया कि वह 29 हैमर (स्क्रैप) को आरएमपी-03 एरिया से गाड़ी में छिपाकर चोरी की नियत से बोरिया आउट गेट से बाहर ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान बोरिया गेट पर पकड़ा गया। कार से बरामद किये गये लोहे के 29 नग हैमर (स्क्रैप) का कुल वजन 530 किग्रा, अनुमानित कीमत 15,900 रुपए और सफेद रंग की हुण्डई कार सीजी 07 एम 4863 को जब्त कर भिलाई भट्टी पुलिस को सौंपा गया। इस मामले में भट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।