अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, मची अफरा-तफरी, कोई बड़ी जनहानि नहीं

बिलासपुर। CG : रतनपुर-पेंड्रा मार्ग में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे पोड़ी मोड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि शक्ति बहरा की ओर जाने वाली पुष्पराज बस क्रमांक CG 28 C 0143 अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।
बता दें कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सड़क निर्माण कार्य के कारण मार्ग पर काफी गड्ढे हैं, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना हो गई।
वहीँ स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू किया। यात्रियों ने बताया कि बस रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई।