हनीमून मनाकर नेपाल जा रहे थे विदेशी कपल, रास्‍ते में हुआ कुछ ऐसा, नहीं होगा यकीन

बरेली| नेपाल के रहने वाले एक नव विवाहित जोड़े को जहर खुरानी गिरोह ने लूट लिया| जहर खुरानी गिरोह ने इस विदेशी जोड़े के साथ रोडवेज की बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया| विदेशी जोड़ा उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बरेली होते हुए अपने घर नेपाल राष्ट्र के जाजरकोट जा रहा था| वहीं रोडवेज बस का ड्राइवर और कंडक्टर इतने बेरहम थे कि दोनों को बेहोशी की हालत में सैटलाइट बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गए| फिलहाल अब बरेली पुलिस पीड़ित पति पत्नी को हर संभव मदद देने के साथ कानूनी कार्यवाही में जुट गई है|

उत्‍तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद रोडवेज के बस और कंडक्टर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बरेली जिला के सैटेलाइट बस स्टेशन का है; जहां रोडवेज बस के अंदर जब नेपाल के रहने वाले एक विदेशी जोड़े को खाने पीने की चीजों में नशा देकर पहले जहर खुरानी गिरोह ने बेहोश कर दिया और फिर उनकी नकदी और सारा सामान लूट कर फरार हो गए| वहीं, रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने भी खुद को बचाने के लिए बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को बस से उतर कर फरार हो गए|

बेचारा नव विवाहित जोड़ा सड़क किनारे बेसुध पड़ा था| सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना बारादरी पुलिस ने फौरन ही एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया| जहां डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद जब दोनों को होश आया और उन्होंने जो बताया बेहद हैरान करने वाला है| दरअसल नेपाल देश के जाजरकोट जिला के रहने वाले नरेंद्र की हाल ही में पड़ोसी गांव की भीमसरा से शादी हुई थी. शादी के करीब 1 महीने बाद नरेंद्र और भीमसरा नेपाल में अपना गांव छोड़ उत्तराखंड के पौड़ी जिला में नौकरी करने चले गए और अब करीब 4 महीना रहने के बाद दोनों पौड़ी जिला से बरेली होते हुए अपने वतन नेपाल को वापस रवाना हुए. जहां से वह पौड़ी जिला से कोटद्वार और कोटद्वार से बरेली के लिए बस पकड़ी जहां चलती बस में दोनों को जहर खुरानी गिरोह ने खाने पीने का सामान खिलाकर पहले बेहोश कर दिया. फिर उनके पास से ₹33500 की नकदी और सारा सामान लूट कर फरार हो गए.

वही बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी इतना बेरहम निकला कि दोनों को बेहोशी की हालत में सैटलाइट बस स्टैंड के पास रोड किनारे बस से उतार कर फरार हो गया. बस के ड्राइवर और कंडक्टर इतने बेरहम निकले कि दोनों ने पति-पत्नी के मांगने पर पानी तक नहीं दिया और दोनों बेहोश पड़े रहे. फिलहाल अब सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरेली जिला के थाना बारादरी पुलिस ने फौरन ही दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर कड़ी मशक्कत के बाद उनको होश में लाए और अब बरेली पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.