भूलकर भी सुहागरात की सेज इस दिशा में ना रखें, वंश वृद्धि में हो जाएगी समस्या

न्यूज रूम| खरमास खत्म होते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, ऐसे में अभी से शादियों की तैयारियां की जा रही हैं. जरूरी सामान लाना या फिर कौन सा सामान कहां रखना, सही होगा. आज हम आपको नवविवाहित जोड़ों के कमरे के बारे में बताने जा रहा है कि बेड़ कहां होना चाहिए, पर्दे कैसे होने चाहिए या फिर किस दिशा की मुख करके सोना चाहिए आदि. अगर आप नवविवाहित जोड़े को खुशहाल देखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के इन टिप्स का विशेष ध्यान रखें. वास्तु के ये टिप्स ना केवल पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करेंगे बल्कि प्रफेशनल लाइफ के लिए भी फायदेमंद रहेंगे. वहीं अगर इन छोटी छोटी बातों का ध्यान ना रखा जाए तो वंश को बढ़ाने में समस्या आ सकती है और रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होते रहने की आशंका बनी रहती है. आइए जानते हैं सुहागरात के कमरे में वास्तु के अनुसार कौन सी चीजें कहां होनी चाहिए…

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवविवाहित जोड़े का जब कमरा सजाएं तो ध्यान रखें कि वहां भूलकर भी देवी-देवता या फिर पितरों की तस्वीर या मूर्ति ना हो. सुहागरात के कमरे में इन चीजों का होना अशुभ माना जाता है और वंश वृद्धि में समस्याएं खड़ी कर सकती हैं.

कई बार देखा होगा शादी होने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगता है और घर में कलह भी शुरू हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण बेडरूम का गलत दिशा में होना होता है. वास्तुवदि के अनुसार, दुल्हा-दुल्हन का कमरा उत्तर-पश्चिम या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए. यह क्षेत्र वायु की ऊर्जा से भरा रहता है और शांति की वजह से इस क्षेत्र में एकांत मिलता है. यह दिशा आपसी तालमेल को मजबूत करता है और प्रेम व विश्वास बढ़ता है.