कव्वाली आयोजकों ने खुलेआम शराब परोसने का किया ऐलान, फिर उससे मिली राशि से बनायेंगे स्कूल, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने सौंपा SP को ज्ञापन

रायपुर। CG Breaking: असंगठित क्षेत्र व समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक तौर पर शराब परोसने वाले कार्यक्रम की शिकायत की।

प्राप्त जानकारी अनुसार हुकुम्स ललित महल रायपुर में 28 मार्च 2025 सागर वाली कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा शराब परोसी जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संस्कृति के खिलाफ और नशाखोरी को प्रोत्साहन देने वाले इस आयोजन आवश्यक कार्यवाही करने की मांग कर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।