सीआरपीएफ डीजी ने बीजापुर के बीहड़ रास्तों में बाइक से किया सफर

बीजापुर। CRPF DG ने बीजापुर के बीहड़ रास्तों में बाइक से सफर किया। IED-खतरे वाले क्षेत्र से गुजरते हुए, उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों के सामने आने वाली चुनौतियों का अनुभव करने और उन्हें समझने के लिए यात्रा की। बता दें कि कल डीजी CRPF ने 85 Bn HQ नयापारा का भी दौरा किया था।
उन्होंने CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से मुलाकात की और Left Wing Extremism के खिलाफ उनकी हाल की कामयाबी को सराहा। ‘Samvad’ सेशन में, उन्होंने anti-Maoist ऑपरेशन्स में उनकी लगन की तारीफ की और फिटनेस व पॉजिटिविटी बनाए रखने को कहा।
बीजापुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे CRPF एवं सुरक्षा बलो के अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है ! रविवार को 11 लाख के 6 इनामी समेत 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। DIG CRPF डी.एस. नेगी ने कहा, “22 लोगों ने माओवादी विचारधारा छोड़कर mainstream में कदम रखा है। हम उनका दिल से स्वागत करते हैं।
बीजापुर पुलिस और CRPF मिलकर क्षेत्र में नए camps स्थापित कर रहे हैं, साथ ही सड़क और healthcare जैसी infrastructure को बेहतर बना रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि लोगों का नजरिया बदल रहा है और वे प्रशासन के साथ जुड़ रहे हैं। इन camps के स्थापना से पूरे क्षेत्र पर positive impact पड़ा है।