CG: एनकाउंटर में ढेर महिला नक्सली की हुई पहचान, 45 लाख की इनामी थी रेणुका, हथियार व गोला बारुद बरामद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार की सुबह एनकाउंटर में ढेर महिला नक्सली की पहचान कर ली गई है। मारी गई महिला नक्सली की पहचान सेन्ट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) प्रेस टीम इंचार्ज, सम्पादक प्रभात पत्रिका (डीकेएसजेडसीएम) गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयन्ती के रूप में हुई है। इस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 25 लाख एवं तेलंगाना शासन द्वारा 20 लाख का इनाम घोषित किया गया था। मौके से 1 नग इंसास रायफल सहित विस्फोटक सामग्री, लैपटॉप, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा बताया गया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत थाना गीदम के ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के मध्य जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (एम) के सदस्य, नक्सल कैडरो की उपस्थिति की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रविवार को दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स की टीम निकली थी।

अभियान के दौरान शनिवार सुबह लगभग 9 बजे ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के मध्य जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो लगभग 02 घण्टे तक लगातार चलती रही।

रीसेंट पोस्ट्स