15 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सैकड़ों विवाहित जोड़ों ने किया सुंदरकांड पाठ

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 15वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर जिले में पहली बार सैकड़ों विवाहित जोड़ों द्वारा किया गया सुंदरकांड पाठ शहर में हुआ एक नया ऐतिहासिक आयोजन जिससे पूरा शहर हुआ धर्मलीन रहा।
समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 15वाँ वार्षिकोत्सव दिनाँक 30 मार्च से 06 अप्रैल तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे दिनाँक 1 अप्रैल मार्च को सायं 6 बजे से विवाहित जोड़ो से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 371 विवाहिय जोड़े एवं सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने पाठ किया। इतनी अधिक संख्या में जिले में पहली बार विवाहित जोड़ों द्वारा सुंदेकाण्ड पाठ किया गया, जिसमें जिले का एक नया ऐतिहासिक आयोजन करते शहर के धर्मप्रेमियों को श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में देखने को मिला।
कार्यक्रम में सुंदर एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ श्री गणेश मिश्रा राजनंदगांव द्वारा पाठ किया गया, जिसमें आकर्षित बैठक व्यवस्था के साथ सैकड़ों की संख्या में विवाहित जोड़ो ने एक साथ एक साथ मे बैठकर सुंदरकांड पाठ किया जो कि जिले का आज तक मे सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक आयोजन रहा जिसमे विवाहित जोड़ों से सुंदरकांड पाठ किया गया।
समिति द्वारा विवाहित जोड़ों के बैठने की व्यवस्था को देख धर्मप्रेमी भाव से भर गए और सभी ने व्यवस्था की प्रशंसा की, समिति द्वारा सभी जोड़ों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के साथ पूजा की चौकी, अलग अलग पूजा एवं आरती की थाल, सुंदरकांड पुस्तक, जिसे देख सभी धर्मप्रेमी भाव विभूर हो उठे। मधुर एवं सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ जब पाठ करने आई भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया तो बहुत से धर्मप्रेमी झूम उठे, कार्यक्रम में सबसे पहले विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई गई, तत्पश्चात श्री गणेश वंदना के साथ पाठ प्रारंभ किया गया, लगभग 500 मीटर दूर तक धर्मप्रेमी बैठकर नीचे बैठकर पाठ किये, एवं जो धर्मप्रेमी नीचे नही बैठ सकते थे उनके लिए कुर्सी की अलग से व्यवस्था की गयी थी।
सुंदर कांड में पाठ कर्ता गणेश मिश्रा द्वारा सुंदर एवं मधुर गीतों की लाइन में गीत दुनिया चले न श्री राम के बिना और राम जी चले न श्री हनुमान के बिना और देखा न वीर हनुमान जैसे मधुर गीतों में धर्मप्रेमी झूम उठे, कार्यक्रम साथ मे पूरे आयोजन का लाइव दूर बैठे भक्तों को एलईडी के माध्यम से भी दिखाया जा रहा था, सुंदरकांड में कथा अनुसार मोहलाई की मण्डली द्वारा आकर्षित झांकी भी प्रस्तुत की गयी जिसमें 10 फिट के बजरंग बली का अदभुद दिखाई दे रहे थे जो सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों के बीच मे सुंदरकांड पाठ के बीच मे नृत्य करते रहे कार्यक्रम का नजारा पूरी तरह से अदभुत अलौकिक रहा जिसे देख सभी धर्मप्रेमी प्रशन्न हुए।