दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर 100 से अधिक दानवीर और समाज सेवकों का हुआ सम्मान, सीएम साय ने कहा- दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर किसी चौक का नाम रखने पर करेंगे विचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित नवनिर्मित दाऊ अग्रवाल भवन में दानवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक दानवीर और समाज सेवकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय थे.
इस मौके पर अग्रवाल समाज ने सीएम से नया रायपुर में कोई चौक चौराहा या बिल्डिंग दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर करने की मांग की. साथ ही कोई एक राज्य अलंकरण सम्मान भी दाऊ कल्याण सिंह के नाम पर करने की मांग की. इस पर सीएम साय ने विचार करने की बात कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने छत्तीसगढी अग्रवाल समाज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, विकसित भारत के लिए सबका योगदान जरूरी है. सभी समाज के लोग अपना योगदान दें. अग्रवाल समाज उद्योग व्यापार से जुड़ा होता है. नई उद्योग नीति हम लेकर आए हैं. सेमी कंडक्टर उद्योग जिसका भूमिपूजन होगा. देश का दूसरा इंडस्ट्रीज होगा, जो छत्तीसगढ़ में बनेगा. कार्यक्रम में रायपुर के विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे भी शामिल हुए.