12वीं की जगह बांट दिया 10वीं का पेपर, परीक्षा रद्द करने डीईओ ने भेजा प्रस्ताव…

गरियाबंद। 10 वीं– 12 वीं बोर्ड की ओपन परीक्षा के दौरान जिले के एक परीक्षा केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दिन दसवीं बोर्ड के प्रश्न पत्र बांट दिए गए। इस बड़ी लापरवाही से दसवीं बोर्ड का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। जिस विषय का दसवीं बोर्ड का पेपर लीक हुआ था उस परीक्षा को रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को हटाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।
गरियाबंद के लोहर्सी परीक्षा केंद्र में 10 वीं 12 वीं ओपन बोर्ड की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है। 12 वीं गृह विज्ञान की परीक्षा जिस दिन होनी थी उस दिन परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किया गया। केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह द्वारा जो प्रश्न पत्र खोल कर बंटवाया गया उससे परीक्षार्थी भी असमंजस में पड़ गए।
दरअसल 12 वीं बोर्ड की गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी,पर उसकी जगह दसवीं बोर्ड के गृह विज्ञान के प्रश्न पत्र बांट दिए गए। इस तरह से परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दसवीं बोर्ड के गृह विज्ञान की परीक्षा दूसरे दिन होनी थी।
जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने प्रश्न पत्र सभी परीक्षार्थियों से वापस ले लिए और उन्हें 12 वीं बोर्ड के गृह विज्ञान के पर्चे बांट दिए। पर तब तक दसवीं बोर्ड का पर्चा लीक हो चुका था। इसे गंभीर चूक मान जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी यादव और पर्यवेक्षक नीतू साहू को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए प्रतिवेदन भेजा है। इसके अलावा दसवीं बोर्ड के गृह विज्ञान की परीक्षा रद्द करने और नई तारीख को प्रश्न पत्र बदलने के लिए प्रस्ताव डीईओ ने राज्य ओपन बोर्ड को भेजा है।