दुष्कर्म व हत्या मामले में परिजनों का पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप, असली आरोपी का किया जा रहा बचाव

दुर्ग । दुर्ग में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्ची के माता-पिता का कहना है कि इस मामले में असली आरोपियों का बचाव किया जा रहा है। यहां तक बच्ची की मां ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी। मां का यहां तक कहना है कि उन्हें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि न्याय चाहिए।

बता दें 6 अप्रैल 2025 को ओम नगर उरला में 6 साल की बच्ची कन्या भोज के लिए गई थी। बच्ची शाम तक नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। बच्ची की लाश घर के पास कार में मिली। पीएम में बच्ची से दुष्कर्म व हत्या की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के सगे चाचा को गिरफ्तार किया। सगे चाचा ने बच्ची को अपने घर के ऊपर की मंजिल में बने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची को सिगरेट से दागने व इलेक्ट्रिक शॉक देने की बात भी सामने आई।

इस घटना के बाद दुर्ग में काफी तनाव का माहौल था। मामले में पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस केस की सही जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। टीम के सभी अधिकारी तेजी से मामले की जांच करेंगे। मामले साक्ष्य को इकठ्ठा कर चार्ज शीट जल्द से जल्द कोर्ट में चालान के रूप में रखेंगे और कोर्ट से मांग करेंगे की आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।

 

रीसेंट पोस्ट्स