हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस का मुनाफा मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत गिरकर 44.8 करोड़

नई ‎दिल्ली । विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी हिंदुजा समूह की बीपीओ इकाई हिंदुस्तान ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) को मार्च 2020 की तिमाही में 44.8 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जो साल भर पहले की तुलना में 17.8 प्रतिशत कम है। एचजीएस ने बीएसई को बताया कि उसे साल भर पहले की समान तिमाही में 54.5 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 1,284.6 करोड़ रुपए से 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,318.6 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कहा ‎कि स्थिर मुद्रा के आधार पर राजस्व में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही में राजस्व में वृद्धि कम रहने का कारण घरेलू कारोबार का बिक जाना है। इस तिमाही के दौरान घरेलू कारोबार सिर्फ एक ही महीने कंपनी के पास रही। पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से कंपनी का शुद्ध लाभ 2018-19 की तुलना में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 2019-20 में 205.6 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़कर 5,235.4 करोड़ रुपए रही। कंपनी के पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पार्थ डी सरकार ने कहा ‎कि एचजीएस ने 2019-20 की मजबूत वृद्धि को चौथी तिमाही में भी बनाये रखा। कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों तथा घरेलू कारोबार की बिक्री के बाद भी चौथी तिमाही में हमारा राजस्व 2.6 प्रतिशत बढ़ा। विभिन्न देशों में चिकित्सा तथा उपभोक्ता को जोड़ने वाली सेवाओं दोनों में अच्छे प्रदर्शन ने वृद्धि की अगुवाई की। उन्होंने भविष्य को लेकर कहा कि कंपनी कोविड-19 की चुनौतियों से पार करने को लेकर आश्वस्त है। एचजीएस ने पिछले साल नवंबर में अपने घरेलू कारोबार को अलट्रुइस्ट टेक्नोलॉजीज को बेचने की घोषणा की थी। यह बिक्री जनवरी 2020 के आ‎खिर में पूरी हुई। इस साल 31 मार्च तक कंपनी के पास 221 कोर बीपीएम ग्राहक और 686 एचआरओ ग्राहक थे। कंपनी 61 वैश्विक डिलिवरी केंद्रों के साथ सात देशों में मौजूद है। कंपनी के पास मार्च तिमाही के आ‎खिरी तक 37,460 कर्मचारी थे।

रीसेंट पोस्ट्स