आटो चालकों ने की व्यापारी से मारपीट, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया थाने का घेराव

राजनांदगांव| राजनांदगांव शहर के एक व्यापारी के साथ आटो चालक और उसके अन्य साथियों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है । इस घटना में व्यापारी के सिर पर चोट आई है। इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने शहर के कोतवाली थाने का घेराव किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

दरअसल, शहर के आलू प्याज के थोक विक्रेता आवत राम अशोक कुमार फर्मस के सामने एक व्यक्ति द्वारा ऑटो खड़ा कर दिया गया था। जिस पर दुकान में बैठे करण तेजवानी ने ऑटो हटाने कहा।

इस दौरान ऑटो चालक द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाकर व्यापारी करण तेजवानी के साथ डंडे और हाथ घुसे एवं कुर्सी से मारपीट की गई। इस घटना में व्यापारी करण तेजवानी के सिर पर चोट आई है।

घटना से आक्रोशित शहर के व्यापारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ ऐसा व्यापार होगा तो सहन नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि व्यापारी पर प्राण घात हमला हुआ है । व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे, पूरे शहर में आंदोलन होगा । उन्होंने कहा कि पुलिस सभी आरोपियों को पड़कर त्वरित कार्रवाई करें । वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यापारी करण तेजवानी का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, आरोपियों के द्वारा उनके पेट में भी मारा गया है, जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है।

इस मामले में व्यापारी संघ द्वारा कड़ा विरोध करते हुए, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामूली विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।