35 लाख की कार से झाड़ू-पोछा करने जाती है मेड, देखने वाले दंग!

Ajab Gajab : हमारे घरों में साफ-सफाई का काम करने के लिए आने वाली मेड या तो पैदल आती हैं या फिर किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सहारे. शायद ही आपने किसी सफाईकर्मी को अपने वाहन से जाकर झाड़ू-पोछा करते हुए देखा होगा. हालांकि आज हम आपको ऐसे ही सफाईकर्मियों का वीडियो दिखाएंगे, जो बड़े ही शान से अपने काम पर जाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने झाड़ू-पोछे का सामान लेकर महिलाएं कार में लोड कर रही हैं. कार भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि 35 लाख की है, जिसमें वे सफाई करने के काम पर जा रही हैं. ये नज़ारा भारत का नहीं बल्कि अमेरिका का है. अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला ने ये वीडियो शेयर किया है और दिखाया है कि विदेशों में सफाईकर्मियों की क्या कीमत होती है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चमचमाती हुई कार सामने खड़ी है और कुछ महिलाएं मिलकर साफ-सफाई का सामान इसमें रख रही हैं. तरह-तरह के झाड़ू से लेकर पोछे की बाल्टी और मॉप को वे गाड़ी के पिछले हिस्से में लोड कर रही हैं. इस वडीियो के साथ ही कैप्शन लिखा हुआ है – अमेरिका में घर साफ करने वाले के पास 35 लाख की कार.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर life_inamerica__ नाम के अकाउंट से सिंपी सिंह नाम की यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. इस पर लोगों ने कमेंट भी मज़ेदार किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘मुझे भी इनके साथ लगा दो’. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- भारत में शांति ज्यादा है. कुछ यूज़र्स ने महिला के भारत और अमेरिका के तुलनात्मक वीडियो को गलत ठहराया.