CG NEWS: पति ने टांगी से वार कर पत्नी की ली जान, शराब के नशे में हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने टांगी से वार कर पत्नी की जान ले ली। घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका का शव खाट पर खून से लथपथ पड़ा था। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(2) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया। मामला जिले के थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम धौरासांड बाघटोली का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को कुसबा सिदार (35) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम धौरासांड बाघटोली निवासी नन्दलाल सिदार ने अपनी पत्नी नानमती बाई को अपने ही घर में शराब के नशे में टांगी से मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना फरसाबहार पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में मृतिका नानमती बाई का शव खाट में हैं, जिसके सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था।
प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा आरोपी पुलिस के द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में सिर में लगी चोट के कारण, अत्यधिक रक्तश्राव से मृत्यु होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नंदलाल सिदार ने बताया कि एक दिन पहले 9 अप्रैल को गांव में सप्ताहिक बाजार था। मछली खरीद कर लाया और पत्नी ने पकाया। इसके बाद दोनों ने साथ में शराब पी और खाना खाने के बाद दोनों के बीच पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा।
इस पर नंदलाल सिंह सिदार ने आवेश में आकर घर में रखे टांगी से वार कर मृतिका नानवती बाई की हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।