गौ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

CG News : बिलासपुर के तखतपुर पुलिस ने गांव तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गौ सेवक एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी की कुछ लोगों द्वारा मवेशियों को गाड़ी में भरकर सड़क मार्ग के रास्ते बूचड़खाना ले जाया जा रहा है, जिस पर तखतपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मौके से तीन लोगों को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से तखतपुर पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके द्वारा गौ तस्करी का कार्य कब से किया जा रहा है और वह कहां इसे बेचा करते थे।