All India Police Games: छत्तीसगढ़ टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, हासिल किए 11 मेडल

रायपुर। केरल में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छत्तीसगढ़ टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 पदक हासिल किए. इसके पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2022-23 में था, जब टीम ने पांच पदक हासिल किए थे|

केरल को कोचिन स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 का (बैडमिंटन एवम टेबल टेनिस) का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में सभी राज्य और केंद्रीय पुलिस बल और एजेंसियां को मिलाकर कुल 45 टीम शामिल हुए थे.

डीजीपी अरुण देव गौतम, ADG CAF विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में खेल अधिकारी राजेश कुकरेजा के समन्वय में छत्तीसगढ़ की सशक्त टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इन उपलब्धियों में खास बात यह रही कि दोनों बार टीम के मैनेजर आईपीएस सूरज सिंह परिहार थे.

  • प्रथम बार राजपत्रित ओपन मिक्स डबल्स गोल्ड SP सूरज परिहार और DSP आकर्षी कश्यप, सिल्वर SP भावना गुप्ता और मिजोरम पुलिस पार्टनर DSP मुर्मूता
  • राजपत्रित ओपन महिला सिंगल डीएसपी आकर्षी कश्यप गोल्ड मैडल, एसपी भावना गुप्ता सिल्वर मेडल
  • राजपत्रित ओपन महिला डबल्स गोल्ड मेडल डीएसपी आकर्षी कश्यप और एसपी भावना गुप्ता
  • महिला टीम इवेंट ब्रॉन्ज एसपी भावना गुप्ता, डीएसपी अंजली येरेवार, डीएसपी आकर्षी कश्यप, आरक्षक लीलेश्वरी गावड़े
  • राजपत्रित मिक्स डबल्स 45+ कैटेगरी ब्रॉन्ज मेडल डीएसपी अंजली येरेवार और रमेश येरेवार
  • महिला सिंगल 45+ गोल्ड डीएसपी अंजली येरेवार
  • महिला सिंगल 45+ कैटेगरी सिल्वर निरीक्षक प्रमिला मंडावी
  • प्रथम बार टेबल टेनिस राजपत्रित महिला सिंगल गोल्ड एसपी भावना गुप्ता
  • राजपत्रित मिक्स डबल सिल्वर एसपी भावना गुप्ता एवम् केरल का पार्टनर