बीच सड़क बर्थ डे मना रहे युवकों की पुलिस ने जमकर की पिटाई और भेजा जेल…

बिलासपुर। बीच सड़क ट्रैफिक जामकर बर्थडे मना रहे युवकों को पुलिस ने जमकर धुनाई की है। समझाइश के बाद भी जब युवक पुलिस को ही आंखें तरेरने लगे तब ऐसे युवाओं की जमकर पिटाई कर दी। साथियों को पिटता देखकर युवक बाइक छोड़कर भागे। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही सड़क के बीचो-बीच खड़े 15 बाइक को जब्त कर लिया है। सभी बाइक सरकंडा थाना परिसर में खड़ी हुई है।

हाई कोर्ट के कड़े रुख और स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद भी बीच सड़क केक काटते हुए जन्म दिन मनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर शहर में सामने आया है।बीती रात तकरीबन साढ़े 9 बजे राजकिशोर नगर स्थित BSNL कार्यालय के सामने 15 से ज्यादा युवक बीच सड़क मोटर साइकिल खड़ी कर व घेरा बनाकर केक काटते हुए जश्र मना रहे थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख युवाओं में भगदड़ मच गई। गिरफ्तारी से बचने अपनी बाइक सड़क पर ही छोड़ कर भागने लगे। इस बीच पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। साथ ही मौके पर मौजूद 15 मोटर साइकिल भी जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भेजे गए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल

अटल आवास लिंगियाडीह निवासी इरफान अली 22 वर्ष, सतीश उर्फ मोन्टू यादव 29 वर्ष, तुलसी आवास रोजकिशोर नगर निवासी इब्राहिम डेविड बेलाडरेस 24 वर्ष व टिकरापारा निवासी आकाश ठाकुर 19 वर्ष शामिल हैं।