नगर निगमों में संगठनात्मक फेरबदल,नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नई सूची जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नगर निगमों में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नई सूची जारी कर दी है. प्रदेश के 10 नगर निगमों में कांग्रेस पार्षदों के बीच नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं. रायपुर नगर निगम में आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष और जय श्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले पार्षद संदीप साहू को रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया था, लेकिन अब कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी समिति (पीसीसी) ने आदेश में संशोधन करते हुए आकाश तिवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
इन नगर निगमों में हुई नियुक्तियां
चिरमिरी-नेता प्रतिपक्ष गायत्री बिरहा, उप नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इकराम, अंबिकापुर-नेता प्रतिपक्ष सफी अहमद, उप नेता प्रतिपक्ष निम्मन राशि एक्का, रायगढ़-नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियारिया,उप नेता प्रतिपक्ष विकास ठेठवार, कोरबा-नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू,उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, बिलासपुर-नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप,उप नेता प्रतिपक्ष संतोषी रामा बघेल,धमतरी-नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर,उप नेता प्रतिपक्ष सत्येन्द्र देवांगन विशु, रायपुर-नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी,उप नेता प्रतिपक्ष जयश्री नायक, दुर्ग-नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, उप नेता प्रतिपक्ष विजयंत पटेल, राजनांदगांव-नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्लै,उप नेता प्रतिपक्ष मुकेश साहू, जगदलपुर-नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना।