CG PSC Scam पीएससी घोटाला: सीबीआई की दबिश, पांच जगहों पर रेड…

रायपुर। सीजीपीएससी 2021 घोटाले मामले में सीबीआई ने आज रायपुर और महासमुंद के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। जांच में दस्तावेजी साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस मिले। सीबीआई ने इसे जप्त किया है। जांच की कार्यवाही सुबह से शाम तक चलती रही। इस दौरान मिले सबूतों के आधार पर सीबीआई जल्द ही आगे की कार्यवाही करेगी।
पीएससी 2021 में तत्कालीन कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के बच्चों के गलत तरीके से चयन के आरोप लगे थे। आरोप है कि एक ही परिवार से कई कई लोग चयनित किए गए। मामले में वर्तमान भाजपा सरकार ने राज्य में सरकार आने पर सीबीआई जांच करवाने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ दौर में पीएससी के दोषियों को नहीं बख्शने की बात की थी। राज्य में भाजपा की सरकार आते ही पीएससी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
इस मामले में सीबीआई ने पीएससी केे अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण गोयल डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित उनके बेटे शशांक गोयल और बहु भूमिका गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है। अब सीबीआई ने अपनी आगे की जांच बढ़ाते हुए आज महासमुंद में एक डॉक्टर के निवास,एक कोचिंग और एक अभ्यारण्य के गेस्ट हाउस में छापा मारा। इसके अलावा राजधानी रायपुर के सिविल लाईन क्षेत्र स्थित एक कोचिंग और फुल चौक के एक होटल में दबिश दी। सीबीआई की टीम यहां परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों को रुकवाए जाने की जांच कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कंप्यूटर हार्ड डिस्क, दस्तावेज,मोबाइल फोन,नोट्स बरामद किए हैं। सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। सीबीआई को जिस पर शक है उनके काल डिटेल के अलावा उनके बैंक खातों की ट्रांजैक्शन भी देखी जा रही है। जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां सीबीआई कर सकती हैं।