हैदराबाद के लिए छत्तीसगढ़ से एक और नई ट्रेन, 8 फेरों के लिए शुरू हो रही है नई समर स्पेशल


रायपुर। गर्मी की छुट्टियों के दौरान हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैदराबाद के काचेगुडा के मध्य समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। रेल प्रशासन के द्वारा इस रूट पर एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 फेरों के लिए देने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से हैदराबाद जाने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिल जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन बिलासपुर से काचेगुडा के लिए गाड़ी संख्या 08263 के साथ दिनांक 12, 19, 26 मई एवं 02 जून 2025 को प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी काचेगुडा से बिलासपुर के लिए गाड़ी संख्या 08264 के साथ दिनांक 13, 20, 27 मई एवं 03 जून 2025 को प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन 1 एसी – 1, 2 एसी-2, 03 एसी- 3, 1 एसी कुर्सीयान, 9 स्लीपर, 02 एसएलआरडी एवं 06 जनरल कोच सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी ।
12, 19, 26 मई एवं 02 जून 2025 प्रत्येक सोमवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर – काचेगुडा समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 10.05 बजे रवाना होकर भाठापारा आगमन 10.43 बजे प्रस्थान 10.45 बजे, रायपुर आगमन 11.40 बजे प्रस्थान 11.45 बजे, दुर्ग आगमन 12.40 बजे प्रस्थान 12.45 बजे, राजनांदगांव आगमन 13.09 बजे प्रस्थान 13.11 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 13.34 बजे प्रस्थान 13.36 बजे, गोंदिया आगमन 14.35 बजे प्रस्थान 14.45 बजे, वडसा आगमन 15.58 बजे प्रस्थान 16.00 बजे, बलहारशाह आगमन 18.45 बजे प्रस्थान 18.55 बजे, सिरपुर कागजनगर आगमन 19.43 बजे प्रस्थान 19.45 बजे, मंचिर्याल आगमन 20.23 बजे प्रस्थान 20.25 बजे, रामगुंडम आगमन 20.48 बजे प्रस्थान 20.50 बजे, काजीपेट आगमन 22.03 बजे प्रस्थान 22.05 बजे, चरलापल्ली आगमन 23.50 बजे प्रस्थान 23.55 बजे, मलकाजगिरी आगमन 00.38 बजे प्रस्थान 00.40 बजे एवं काचेगुडा 01.30 बजे पहुचेगी।
13, 20, 27 मई 03 जून 2025 प्रत्येक मंगलवार को काचेगुडा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 काचेगुडा – बिलासपुर समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस जचेगुडा से 04.30 बजे रवाना होकर मलकाजगिरी आगमन 04.43 बजे प्रस्थान 04.45 बजे, चरलापल्ली आगमन 05.28 बजे प्रस्थान 05.30 बजे, काजीपेट आगमन 07.08 बजे प्रस्थान 07.10 बजे, रामगुंडम आगमन 08.18 बजे प्रस्थान 08.20 बजे, मंचिर्याल आगमन 08.38 बजे प्रस्थान 08.40 बजे, सिरपुर कागजनगर आगमन 09.58 बजे प्रस्थान 10.00 बजे, बलहारशाह आगमन 11.45 बजे प्रस्थान 11.55 बजे, वडसा आगमन 14.30 बजे प्रस्थान 14.35 बजे, गोंदिया आगमन 16.15 बजे प्रस्थान 16.25 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 17.28 बजे प्रस्थान 17.30 बजे, राजनांदगांव आगमन 18.05 बजे प्रस्थान 18.07 बजे, दुर्ग आगमन 18.50 बजे प्रस्थान 18.55 बजे, रायपुर आगमन 19.30 बजे प्रस्थान 19.35 बजे भाठापारा आगमन 20.25 बजे प्रस्थान 20.27 बजे एवं बिलासपुर 21.35 बजे पहुचेगी।