40 लाख के ईनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। जिले में नक्सल संगठन को तगड़ा झटका लगा है। लगातार मिल रही सुरक्षा बलों की सफ लताओं के बीच 22 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है जिन पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में एक नक्सली दंपति भी शामिल है जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। इन नक्सलियों ने सुकमा एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण किया।
यह बड़ी सफलता सुरक्षा बलों की रणनीति और इलाके में बढ़ते दबाव का परिणाम मानी जा रही है। यह कदम सुरक्षा बलों के साथ जारी अभियान और संवाद का हिस्सा है जिससे कई नक्सलियों ने अपने अस्तित्व की धारा को बदलते हुए मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। दंतेवाड़ा के बस्तर पंडुम कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी। अब इस अपील का असर सुकमा में देखने को मिला, जहां एक साथ इतने नक्सलियों ने हथियार डाले।