आपके लिए क्या लाया है (19.4.2025) आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल…
Sandhya Gupta 19/04/2025
ज्योतिषशास्त्र (Astrology), एक ऐसा विज्ञान है, जो सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध जैसे अंतरिक्ष के ग्रहों के आधार पर भविष्य को जानने का प्रयास करता है| किसी के भविष्य की गहराइयों में छिपे रहस्यों को जानने और समझने के लिए ज्योतिष विद्या का उपयोग किया जाता है| ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से वेदों में दी गई स्पष्ट गणनाओं के आधार पर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है| आइए जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन….
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
सूर्य इसी राशि में तथा- चन्द्रमा भाग्य भाव में गोचर कर रहे हैं। बिजनेस के लिए आज का दिवस सफलता भरा रहेगा। हेल्थ प्राब्लम रहेगी।करियर में सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए आज प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। टीचिंग, आईटी व बैंकिंग जॉब में प्रोमोशन में सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों से शांति मिलेगी।
आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना व उडद- गुड़ का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।
शुभ रंग – नारंगी व लाल
आज का शुभ अंक – 02 व 03
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
चन्द्रमा अष्टम है। गुरु व चन्द्रमा अनुकूल है। बिजनेस में प्रोग्रेस का नए तरीके से प्रयास करें। छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। बीपी व शुगर के पेशेन्ट हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।
आज का उपाय – श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग – नीला व हरा
आज का शुभ अंक – 02 व 03
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
चन्द्रमा सप्तम व गुरु द्वादश हैं। व्यवसाय में नवीन अवसरों को देने वाला दिवस मंगलकारी है। करियर प्रोग्रेस में सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। सूर्य मेष में अनुकूल है। घूमने व यात्रा के लिए आज का दिन रोमांचकारी रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। जल्द किसी न्यू बिजनेस की प्लानिंग करें।
आज का उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें। चावल का दान करना अच्छा रहेगा।
शुभ रंग – हरा व आसमानी
आज का शुभ अंक – 02 व 09
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
खष्ठम चन्द्रमा व एकादश के गुरु बिजनेस के लिए अनुकूल हैं। करियर में सफलता है। बिज़नेस में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल रही है। ऑफिस वर्क को लेकर तनाव आ सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो।
आज का उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें। गुड़ व तिल-फल का दान फलदायी है।
शुभ रंग – लाल व पीला
आज का शुभ अंक – 05 व 08
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सूर्य मेष में है। शनि अष्टम स्वास्थ्य को लेकर खुश करेंगे। मेष व कर्क राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। बैंकिंग व मीडिया जॉब को शुक्र सफल करेगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। धार्मिक यात्रा की संभावना है। स्टूडेंट्स सही दिशा में अध्ययन करें।
आज का उपाय – हनुमान जी की उपासना करें। अन्न व फल का दान करें।
शुभ रंग – सफेद व लाल
आज का शुभ अंक – 03 व 07
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
चतुर्थ चन्द्रमा व मेष के सूर्य शुभ है। शनि व शुक्र गोचर मैनेजमेंट फील्ड के स्टूडेंट्स के सपोर्ट में हैं। छात्र अग्रिम अध्ययन हेतु विदेश जाने की प्लाननिंग कर सकते हैं। सुदूर यात्रा की योजनाओं को टालें मत। गुरु व चन्द्रमा जॉब सम्बंधित यात्रा सफल करेगी। गृह निर्माण सम्बन्धी कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।
आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना करें तथा पीत वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।
शुभ रंग – बैगनी व नीला
आज का शुभ अंक – 03 व 06
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
चन्द्रमा तृतीय व सूर्य मेष में हैं। जॉब में कुछ नवीन पद प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। बिजनेसमैन लाभान्वित होंगे। नई व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर प्रयासरत रहेंगे। लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। तनाव हानिप्रद हो सकती है।
आज का उपाय – हनुमान जी की उपासना करें तथा चने की दाल का दान करें।
शुभ रंग – हरा व आसमानी
आज का शुभ अंक – 05 व 06
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
चन्द्रमा द्वितीय व गुरु वृष में है। धन का व्यय होगा। मङ्गल व शुक्र जॉब व बिजनेस में संघर्ष के बाद ही सफलता देंगे। स्टूडेंट्स के करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं अब समाप्त होंगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।
आज का उपाय – भैरो जी की उपासना करें। बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करें।
आज का शुभ अंक – 04 व 09
शुभ रंग – पीला व लाल
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
राशि स्वामी गुरु इसी राशि में हैं। सूर्य पंचम हैं। करियर में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा। छात्र अपने स्टडी को और बेहतर करें। पॉलिटिक्स में सफलता को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे।
आज का उपाय – श्री आदित्यह्र्दय स्तोत्र का पाठ व पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। अनार का दान उत्तम फलदायी है।
शुभ रंग – बैगनी व हरा
आज का शुभ अंक – 05 व 08
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
शनि द्वितीय व गुरु पंचम हैं। जॉब में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। स्वास्थ्य के प्रति खुश व सकारात्मक रहना होगा। संयमित दिनचर्या से ही जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ तनावग्रस्त हो सकती है।
आज का उपाय – हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। सप्त अन्न का दान करें। हनुमान बाहुक का पाठ करें।
शुभ रंग – आसमानी व हरा
आज का शुभ अंक – 04 व 08
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
चन्द्रमा एकादश व सूर्य तृतीय हैं। जॉब परिवर्तन को लेकर कन्फ्यूज रह सकते हैं। सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। कुछ अधीनस्थ कर्मचारी प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
आज का उपाय – भगवान शिव जी की उपासना करें। शिवपुराण का पाठ करें।
शुभ रंग – हरा व आसमानी
आज का शुभ अंक – 04 व 08
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज सूर्य द्वितीय व चन्द्रमा इसी राशि से दशम में हैं। जॉब वर्क में बिजी रहेंगे। अपने निहित दायित्व को सही दिशा देंगे। स्टूडेंट्स का करियर सफल रहेगा व अध्ययन को लेकर खुश रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी।लव लाइफ में इमोशन से बचें। सुंदर यात्रा संभावित है। लव पार्टनर को फूलों का गुलिस्तां गिफ्ट करें।
आज का उपाय – श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र के 03 पाठ से सभी प्रॉब्लम्स का समाधान होगा। सात अन्न का दान करते रहें।
शुभ रंग – पीला व लाल
आज का शुभ अंक – 02 व 03