सुकमा जिले का बड़ेसट्टी गांव पहला नक्सल मुक्त ग्राम घोषित, एक करोड़ रुपये विशेष प्रोत्साहन राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की बड़ेसट्टी ग्राम पंचायत को जिले का पहला नक्सल मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की नीति के अनुसार, नक्सल मुक्त घोषित ग्राम पंचायत को एक करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025’ के अंतर्गत ‘नक्सली इलवद पंचायत योजना’ के तहत ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी के कुल 11 सक्रिय माओवादियों ने शुक्रवार को सामूहिक सरेंडर किया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
सरेंडर करने वालों में तीन पुरुष और एक महिला नक्सली पर दो-दो लाख रुपये तथा एक पुरुष नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस तरह इस गांव से कुल 8 लाख 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।