दुर्ग पुलिस ने 12 लाख की हेरोइन के साथ पंजाब के दो शातिरों को पकड़ा

भिलाई। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्र में अवैध रूप से हेरोइन की बिक्री करते पुलिस ने पंजाब के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 150 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) जब्त किया है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए है। साथ ही बिक्री की रकम 53,150 रुपए भी पुलिस ने जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ख) 27(क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।
बता दें दुर्ग जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशीली दवाईयों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच थाना मोहन नगर व एसीसीयू की संयुक्त टीमों को पता साजी के दौरान 18 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग में दो व्यक्ति चिट्टा हेरोइन बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा में दो व्यक्तियों को चिट्टा (हेरोइन) बिक्री करते पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमश: गुरूदेव सिंग बीर्क पिता सुवेग सिंग (54) निवासी मोहकम वाला उर्फ अरैया वाला थाना मक्खु जिला फिरोजपुर पंजाब व राजविन्दर सिंग उर्फ लड्डू पिता अर्जुन सिंग (32) निवासी हाउसिंग बोर्ड एलआईजी 2 क्वाटर नंबर 331 32 एकड थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग स्थायी पता ग्राम तालवंडी दासोदा सिंग थाना कत्थु नांगल जिला अमृतसर पंजाब बताया। इनके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर एक प्लास्टिक के पन्नी में मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) कुल वजन 150 ग्राम कीमती करीबन 12 लाख रुपए व तीन मोबाइल, बिक्री की रकम 53,150 रुपए जब्त किया गया।