प्रधानमंत्री ई-बस सेवा का जल्द होगा शुभारंभ


रायपुर। रायपुर सहित कई जिलों में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा का शुभारंभ जल्द होगा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी देते बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आज अटल नगर, नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के विशेषज्ञों द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई नगर निगमों के अधिकारियों एवं सूडा टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रदेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस योजना को प्रभावी रूप से लागू कर जल्द ही नागरिकों को प्रदूषण रहित बस सेवा उपलब्ध कराएं।