सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाम घोषित, शक्ति दुबे ने किया टॉप…

download

दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज ने परिणाम जारी करते हुए अंतिम चरण सूची जारी कर दी है। कुल 1009 अभ्यर्थियों के चयन की सिफारिश की गई है। अंतिम परिणामों में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी से 17 अप्रैल तक किया गया था।

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होता है और परीक्षा लेकर आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस, आईआरटीएस, केंद्रीय सेवाओं के समूह ए और समूह बी में नियुक्ति की जाती है। इस वर्ष 1009 पदों हेतु आवेदन मंगवाए गए थे।

सितंबर 2024 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक साक्षात्कार दिए गए। साक्षात्कार में पात्र घोषित किए गए 2845 अभ्यर्थी शामिल हुए। आज घोषित नतीजे में 1009 लोगों को चयनित किया गया है। सैनिक उम्मीदवारों में 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अन्तिम रखी गई है।

Upsc.gov.in पर अभ्यर्थी अंतिम मेरिट सूची टॉपर्स के नाम और रोल नंबर देख सकते हैं। पीडीएफ में वेबसाइट में चयनितों के नाम डाल दिए गए है। चयनित उम्मीदवारों के 335 अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के, 109 अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस के, 318 अभ्यर्थी ओबीसी श्रेणी के,160 अभ्यर्थी एससी श्रेणी के, 87 उम्मीदवार एसटी श्रेणी के हैं।

टॉप टेन की सूची

शक्ति दुबे

हर्षिता गोयल

डोंगरे अर्चित पराग

शाह मार्गी चिराग

आकाश गर्ग

कोम्मल पुनिया

आयुषी बंसल

राज कृष्ण झा

आदित्य विक्रम अग्रवाल

मयंक त्रिपाठी

रीसेंट पोस्ट्स