भारी वाहन की चपेट में आई महिला, पैर कटकर हुआ अलग, इलाज के दौरान मौत

download

भिलाई। खुर्सीपार आईटीआई के सामने सड़क पार कर रही महिला को भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। महिला के पैर के ऊपर से वाहन गुजरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के कारण महिला के पैर अलग होकर लटक रहा था। तत्काल उसे शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान भानुप्रिया साहू (32) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भानुप्रिया साहू राजनांदगांव के तुमड़ीमोड क्षेत्र की रहने वाली थी। भिलाई में उसका मायका है। वह कुछ दिन पहले की अपने बच्चों को लेकर भिलाई पहुंची थी। मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे वह आईटीआई के सामने सड़क क्रास कर रही थी। इस दौरान भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

भारी वाहन का चक्के महिला के पैरे से गुजरे जिससे उसका एक पैर अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में डायल 112 को कॉल किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल महिला को सुपेला शास्त्री अस्पताल भेजा गया। सुपेला अस्पताल में महिला का इलाज शुरू किया गया। महिला का एक पैर कटकर लटक गया था। इलाज के दौरान भानुप्रिया की मौत हो गई। इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भारी वाहन की तलाश की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स