सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में ईडी की एंट्री से हड़कम, महिला आईएएस रडार में


रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच का जिम्मा संभाल लिया है। इससे पहले मामले की जांच पुलिस, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही थी। सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की है, क्योंकि प्रारंभिक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस प्रमाण मिले हैं।
मामले में ईडी की एंट्री से हड़कंप मच गया है। जांच में कई नेताओं की भूमिका भी सामने आई है। बता दें कि सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि बारनवापारा स्थित एक रिसॉर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को पांच दिन तक परीक्षा की विशेष तैयारी कराई गई थी। यह रिसॉर्ट स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला आईएएस अधिकारी के पति का बताया जा रहा है। अब इस महिला आईएएस और उनके पति को समन जारी करने की तैयारी चल रही है।
ईडी की जांच का फोकस इस बात पर है कि अभ्यर्थियों के परिजनों और रिश्तेदारों ने परीक्षा पास कराने के लिए हवाला नेटवर्क के जरिए मोटी रकम चुकाई थी। यह पैसा नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचा, जिसकी कडिय़ां अब दिल्ली और कोलकाता तक जुड़ रही हैं।