केटीएम 250 ड्यूक बाइक पेश

नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम ने इंडियन मार्केट में केटीएम 250 डक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस6 केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2.09 लाख रुपये है। पहले के मुकाबले बाइक के दाम में 3,968 रुपये का इजाफा हुआ है। कंपनी की डीलरशिप से 5 हजार रुपये में अपडेटेड केटीएम 250 ड्यूक बुक की जा सकती है। बीएस6 केटीएम 250 डयूक में डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस दिए गए हैं। बाइक दो नए कलर ऑप्शन- सिल्वर मेटैलिक और डार्क गैल्वैनो में आई है। इनके अलावा 250 ड्यूक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। केटीएम की इस बाइक में 248.8सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी की पावर और 7,500आरपीएम पर 24 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 250 डक की मार्केट में टक्कर बजाज डॉमिनार 250, सुजुकी जिक्सर 250 और हसक्वारना 250 टवीन्स जैसी बाइक से होगी।सुपरमोटो एबीएस मोड की बात करें, तो इस मोड के ऐक्टिव होने के बाद एबीएस सिर्फ फ्रंट वील पर काम करता है, जबकि रियर वील को एबीएस से डिसइंगेज कर देता है। सुपरमोटो एबीएस मोड को बाइक में दिए गए एक बटन को दबाकर ऐक्टिव किया जा सकता है।

रीसेंट पोस्ट्स