जंगल में संदिग्ध हालात में मिली बच्ची का शव ,जांच में जुटी पुलिस


सूरजपुर। सेंदरी के जंगल में आज एक नाबालिग बच्ची का शव मिला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बच्ची के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं और शरीर पर कपड़े नहीं थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, नाबालिक बच्ची बीते दिन (शुक्रवार) को सुबह-सुबह घर से महुआ चुनने घर से निकली थी. लेकिन वह दोपहर तक जब घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. दोपहर से शाम हो गई और शाम से रात लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका था. परिजन लगातार उसे जंगल और गांव में ढूंढ रहे थे. वहीं आज सुबह फिर से जंगल में उसकी तलाश करते समय नाबालिग के परिजनों को उसका शव संदिग्ध हालत में मिला.
परिजनों ने पूरी घटना की सूचना रामानुजनगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.