कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए सामने आये बिंद्रा

नई दिल्ली । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा कोरोना महामारी से प्रभावितों की सहायता के लिए सामने आये हैं। बिंद्रा कोरोना पीड़ितों के लिए राहत कोष जुटाने के लिए ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन’ में हिस्सा लेंगे।ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 99 रुपये का पंजीकरण शुल्क रखा गया है। इसका आयोजन 15 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा। इससे जमा धनराशि से कोरोना वायरस महामारी से प्रभावितों की सहायता की जाएगी।बिद्रा ने कहा, ‘‘ हममें से बहुत से लोग भाग्यशाली हैं कि उनके पास फोन या लैपटॉप हैं। हम घर पर आराम से बैठे हैं पर सभी लोग इतने भाग्यशाली नहीं हैं, उन्हें हमारे सहयोग की जरुरत है।’’बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले इस निशानेबाज ने कहा, ‘‘ ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन’ अभियान के साथ, हमें उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिलता है, जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है या आजीविका को खोने का खतरा बना हुआ है।’’ ऐसे लोग कठिन आर्थिक हालातों से संघर्ष कर रहे हैं।