दुर्ग में तीन तलाक देकर फरार हो गया था युवक, पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार

talak

दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दर्ज तीन तलाक के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कर बताया था कि उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया है। थाने में मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया था। आरोपी रईश खोखर को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया और दुर्ग लेकर पहुंची। आरोपी के खिलाफ , धारा 115 (2) बीएनएस व मुस्लिम विवाह अनुच्छेद अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई है।

बता दें 12 अप्रैल को रेशमा फातिमा पति मोहम्मद रईस खोखर (24) निवासी कसारीडीह व्दारा थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। शिकायत बताया कि उसका विवाह कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस के साथ 16.11.2023 को मुस्लिम रिती रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। प्रार्थिया की मां ने विवाह में दुल्हे मोहम्मद रईस को 107786 रुपए सलामी के रूप में सोना-चांदी के जेवरात एवं अन्य मंहगी सामग्री दिए थे।

निकाह के बाद प्रार्थिया नागपुर महाराष्ट्र से कसारीडीह आ गई और अपने पति के साथ रहने लगी। विवाह के कुछ दिन पश्चात् पति का व्यवहार प्रार्थिया के प्रति बदल गया और वे लोग बिना किसी कारण के प्रार्थिया से झगड़ा करने लगे। 18.12.2024 को मोहम्मद रईस ने प्रार्थिया को तीन तलाक दे दिया और दूसरी लड़की से शादी कर ली। रेशमा फातिमा की रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में धारा 115 (2) बीएनएस व मुस्लिम विवाह अनुच्छेद अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जैसे ही रईश खोखर को पता चला कि उसके खिलाफ अपराध दर्ज हो गया है तो वह फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के ठिकानों में उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया था कि उसका पति भोपाल में कही रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रईश खोखर का लोकेशन सर्च किया। आरोपी को भोपाल (म.प्र) में लुक छिपकर रहने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम को भोपाल रवाना किया गया। भोपाल से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे दुर्ग लाया गया और थाना पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।