मिसिंग केस में रिश्वत लेने वाला पुलिस अधिकारी सस्पेंड


बिलासपुर। जिले में एक पुलिसकर्मी की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे की छवि को धक्का लगा है। वीडियो में एक एएसआई नाबालिग लड़की की बरामदगी के एवज में उसके परिजनों से 20,000 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग लड़की पिछले चार महीने से लापता थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और लड़की का लोकेशन राजस्थान में मिला था। एएसआई हेमंत पाटले ने लड़की की बरामदगी के लिए परिजनों से 20,000 रुपये की मांग की। इसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और एएसआई हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया। उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं।