ट्रक की चपेट में आने से रेलवे के एसएसई की मौत


भिलाई। चरोदा के जंजगिरी मोड़ पर सोमवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बीएमवाई चरोदा के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम कर रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा दोपहर बाद करीब 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के मरच्यूरी भेज दिया। फिलहाल जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर मानिक(60) बीएमवाई चरोदा के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रूप में पदस्थ थे। सोमवार की दोपहर को जंजगिरी मोड़ पर वे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। हादसे में मृत रेलवे के एसएसई चंद्रशेखर दो माह बाद सेवा निवृत्त होने वाले थे और इस बीच यह हादसा हो गया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।