दिन दहाड़े लूट : नगदी व मोबाइल लूटकर भागे बदमाश, 24 घंटे के भीतर हुए गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में रविवार को दिन दहाड़े लूट की घटना हुई। उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास अज्ञात बदमाशों ने युवक से लूट की। युवक के पास से 20 हजार रुपए नगदी, मोबाइल व पर्स लूट लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नगदी रकम, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रिसाली निवासी महेन्द्र कुमार साहू ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को वह अपनी मोटर सायकिल से एक अन्य साथी के साथ रिसाली उमरपोटी मार्ग से प्लाईवूड खरीदने उतई जा रहे थे। दोपहर करीबन 2.00 बजे उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोका। एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया और गाड़ी कैसे चला रहा है कहकर धमकाने लगा।
पीछे से आ रही प्रार्थी के साथी कोमल देशमुख, ईश्वरी साहू, टिकेश्वर देशमुख ने अज्ञात लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन इन लोगों ने अन्य साथियों को को फोनकर वहां बुला लिया।। सभी अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थी एवं उसके अन्य साथियों के साथ पाईप और डण्डे से मारपीट कर महेन्द्र साहू के जेब में रखे 20,000 रुपए, पर्स एवं ओप्पो कंपनी का मोबाइल लूट कर भाग गए थे।