स्व. श्री जवाहरलाल गुप्ता ने नेत्रदान और देहदान कर समाज को दी प्रेरणा

Untitled

दुर्ग। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं गुप्ता साइंटिफिक वर्क के संचालक स्व. श्री जवाहरलाल गुप्ता के निधन से पूरे समाज में शोक की लहर व्याप्त है। इस कठिन घड़ी में बंगला परिवार ने अद्वितीय मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए नेत्रदान एवं देहदान कर समाज के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है।

परिवार के सदस्य विजय गुप्ता ने जानकारी दी कि, स्व. श्री जवाहरलाल गुप्ता ने दो वर्ष पूर्व नवदृष्टि फाउंडेशन को देहदान की वसीयत सौंपी थी। उनके निधन के पश्चात पुत्र रवि गुप्ता, धर्मपत्नी पुष्पा गुप्ता, भाई डॉ. ओ.पी. गुप्ता एवं महेश गुप्ता, सहित पूरे बंगला परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए नेत्रदान एवं देहदान की सहमति प्रदान की।

नेत्रदान की प्रक्रिया श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी के डॉक्टर संदीप बाचकर, डॉ. निवेश रावते, एवं नेत्र सहायक विवेक कसार द्वारा पूर्ण की गई। वहीं, देहदान की प्रक्रिया एनाटॉमी विभाग प्रमुख डॉ. अंजलि वंजारी के निर्देशन में संदीप रिशबुड, दीपक रवानी एवं दयाराम द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से राज आढ़तिया, राजेश पारख, मोहित अग्रवाल, रितेश जैन, विकास जायसवाल, मंगल अग्रवाल, दीपक बंसल, विजय गुप्ता, कुलवंत भाटिया, चेतन जैन एवं प्रभुदयाल उजाला उपस्थित रहे एवं संपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिया।

पुत्र रवि गुप्ता ने कहा, “हमारे पिता जीवन भर सेवा भाव से जुड़े रहे। उन्होंने दो लोगों को दृष्टि का उपहार दिया और उनका शरीर मेडिकल छात्रों के अनुसंधान हेतु समर्पित हुआ। हमें उनके निर्णय पर गर्व है और हमारा परिवार व समाज इस प्रेरणा से आगे भी प्रेरित होता रहेगा।” कुलवंत भाटिया ने कहा कि गुप्ता परिवार में कई सदस्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं, इसीलिए वे नेत्रदान एवं देहदान के महत्व को भलीभांति समझते हैं और लोगों को समय-समय पर इसके लिए प्रेरित भी करते हैं।

स्व. श्री गुप्ता के पार्थिव शरीर को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को सौंपते समय बड़ी संख्या में परिवार, समाज एवं व्यापार जगत के लोग उपस्थित रहे। नम आंखों से सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी एवं मुकेश आढ़तिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुप्ता परिवार को साधुवाद प्रेषित किया।