एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी दूसरे नंबर पर पहुंची
मेनचेस्टर । इंग्लैड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अब एक जोड़ी के रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस दौरान इस जोड़ी ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और चामुंडा वास का रिकार्ड तोड़ा। एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी ने अब तक साथ खेलते हुए 902 विकेट लिए हैं। इस प्रकार उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और वास का रिकॉर्ड तोड़ा। वास और मुरलीधरन ने कुल मिलाकर 95 टेस्ट में 895 विकेट लिए थे। वहीं पहले नंबर वर शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी है। इनके नाम 1001 विकेट हैं।
टेस्ट में एक जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट का रिकार्ड इस प्रकार है।
1001 शेन वार्न – ग्लेन मैक्ग्रा (104 टेस्ट)
902 जेम्स एंडरसन – स्टुअर्ट ब्रॉड (118)
895 मुथैया मुरलीधरन – चामिंडा वास (95)
762 कर्टली एम्ब्रोस – कर्टनी वाल्श (95)।