IAS यशवंत कुमार को CEO बनाने निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिये कौन हैं यशवंत कुमार…


रायपुर। करीब चार साल की पारी खेलने के बाद रीना बाबा साहेब कंगाले राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद से मुक्त हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने रीना को कार्यमुक्त करते हुए यशवंत कुमार के नाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। याने 2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार अब नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।
बता दें, 30 अप्रैल को राज्य सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों की पदास्थापनाओं में फेरबदल किया। इनमें रीना कंगाले का सिकरेट्री फूड बनाया गया और यशवंत कुमार को चीफ इलेक्टोरॉल ऑफिसर याने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।
पिछले हफ्ते हुए 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले में इन चारों के प्रभार इसलिए नहीं बदले गए, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग से यशवंत की पोस्टिंग की हरी झंडी नहीं मिल पाई थी। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने रीना कंगाले की जगह यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने
बताते हैं, रीना कंगाले को निर्वाचन से मुक्त करने और नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने के लिए राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के नाम भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। इनमें से आयोग ने यशवंत कुमार के नाम पर मुहर लगा दिया। भारत निर्वाचन आयोग से क्लियरेंस मिलने के बाद राज्य सरकार ने रीना बाबा को मंत्रालय में खाद्य विभाग की कमान सौंप दी। रीना कल निर्वाचन से रिलीव होकर मंत्रालय में अपनी नए दायित्व को संभाल लिया।
हालांकि, नोटिफिकेशन में निर्वाचन आयोग ने लिखा है कि यशवंत कुमार नवीन जिम्मेदारी के अलावा राज्य सरकार में कोई और पद ग्रहण नहीं करेंगे। मगर यह कॉमन फार्मेट है। सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति का इसी तरह अधिसूचना जारी होती है। निर्वाचन आयोग सिर्फ चुनाव के दौरान इस पर कड़ाई से पालन करता है। इसके बाद राज्य सरकार के प्रस्ताव पर वह सरकार में अतिरिक्त प्रभार संभालने की मंजूरी दे देता है। इससे पहले सुब्रत साहू से लेकर रीना बाबा कंगाले तक के पास मंत्रालय में अतिरिक्त जिम्मेदारी रही। विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले आयोग फिर अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त करवा देता है। इसका मतलब यह है कि यशवंत कुमार को भी आने वो समय में राज्य सरकार में कोई और जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि, छत्तीसगढ़ में नवंबर 2028 में विधानसभा चुनाव है। सो, 2027 तक उन्हें अतिरिक्त दायित्व संभालने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बशर्ते सरकार चाहे।
जन्म और शिक्षा
2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार मूलतः झारखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 सितंबर 1974 को हुआ था। उन्होंने बि कॉम (सोशियोलॉजी) किया है।
प्रोफेशनल कैरियर
यशवंत कुमार 2007 बैच के आईएएस है। उन्होंने 18 अगस्त 2007 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। वे बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर रह चुके हैं। इसके अलावा यशवंत कुमार नारायणपुर, बीजापुर, रायगढ़ और जांजगीर–चांपा जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। वे संचालक कृषि और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं गन्ना आयुक्त भी रहें है। रायपुर संभाग के कमिश्नर भी रहे हैं।
आईएएस यशवंत कुमार वर्तमान में संचालक ग्रामोद्योग और प्रबंध संचालक छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड हैं। प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सचिव ग्रामोद्योग विभाग है।इसके अलावा उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ ही सचिव राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार के पद पर भी हैं।