तेज आंधी तूफान से वर्षों पुरानी नीम का वृक्ष गिरा, जनहानि होने से बची..


दुर्ग। गुरुवार को शाम आए आंधी तूफान व तेज बारिश से नया बस स्टैंड शौभाग्य कांप्लेक्स स्थित वर्षों पुरानी नीम का झाड़ जड़ सहित उखड़ गया और मुख्य मार्ग पर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है। उक्त झाड़ के गिरने से वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हुआ वही यात्री बस में भरी दो दर्जन से अधिक सवारी बाल बाल बच गए। झाड़ गिरने से चंद मिनट पहले उक्त बस वहां से निकली थी।
बताया जा रहा है कि नीम का झाड़ का जड़ जमीन से ऊपर आ गया था जो कभी भी गिर सकती थी जिसकी शिकायत प्रशासन सहित फारेस्ट विभाग में करते हुए उक्त झाड़ को हटाने की मांग की गई थी। फिर भी निगम प्रशासन इस दिशा में कोई गंभीर नहीं दिखा। आज आई तेज आंधी तूफान की चपेट में वर्षों पुरानी वृक्ष धराशाई हो गई। अच्छा रहा कि कोई जनहानि नहीं हो पाई।