पुलिसकर्मी ने दुबई में छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान, वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग और स्ट्रेंथलिफ्टिंग में जीते अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक

gold

राजनांदगांव। जिले के आरक्षक सितलेश पटेल ने वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। 22 से 28 अप्रैल तक यूएई दुबई में आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।

आरक्षक सितलेश पटेल आईजी ऑफिस में पदस्थ हैं। वे भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग और स्ट्रेंथलिफ्टिंग तीनों खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीते हैं। सितलेश कई वर्षों से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हर बार पदक जीतकर देश का मान बढ़ा रहे हैं।

दुबई से स्वर्ण पदक जीतकर लौटने पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी मोहित गर्ग ने उन्हें शुभकामना दी है।