स्कूटी स्टार्ट करते ही आया अटैक, युवा व्यवसायी की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के संगम चौक के पास एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान अचानक गिर पड़ा और समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। मौत की यह घटना पास ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
35 वर्षीय युवक का नाम इंद्रजीत सिंह बाबरा है। वह ओल्ड बाबरा बस का संचालक था और संगम नगर में रहता था।वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चाबी लेकर स्कूटी स्टार्ट करने ही वाला था कि उसे अटैक आया और वह पीछे की ओर गिर पड़ा। इस दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही भी हो रही थी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। घटना शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। यदि समय पर मदद मिलती तो हो सकता है युवक की जान बचाई जा सकती थी।
युवक की मौत की घटना वहां लगे दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि युवक गिरा पड़ा है तो वहां भीड़ जुट गई। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजन सदमे में हैं।
हार्टअटैक ने अब युवाओं के अलावा बच्चों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बिगड़ी जीवन शैली और अनियमित खानपान के चलते युवा और बच्चे भी इसके शिकार हो जा रहे है। मोटापा की स्थिति उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल के साथ टाइप-2 डायबिटीज जैसी समस्याएं हार्टअटैक को बढ़ाती हैं । गलत खानपान, जंकफूड, का अत्यधिक सेवन और धूम्रपान के चलते हार्ट अटैक के खतरे बढ़ गए हैं। कोविड के बाद भी हार्ट अटैक की समस्याएं बढ़ी है।