जिसे रोज़ाना खाना पहुंचाती थी, उसी ने मासूमियत को नोचने की कोशिश की, आरोपी अरेस्ट


गरियाबंद। राजिम थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नजमुदीन उर्फ सुर्या (32 वर्ष), निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने 4 मई को थाना राजिम पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वे एक टिफिन सेंटर चलाते हैं, और आरोपी अपने किराए के मकान में उन्हीं से भोजन मंगवाता था। कई बार नाबालिग बच्ची स्वयं टिफिन देने जाया करती थी, इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। बच्ची ने इस बारे में परिजनों को बताया, जिसके बाद तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाना राजिम की पुलिस टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है, वहीं पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चेतावनी: अभिभावकों से अपील है कि नाबालिग बच्चों को अकेले भेजते समय सतर्क रहें और यदि कोई संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।