डाक कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर पीएमजी कार्यालय में किया प्रदर्शन

dak

रायपुर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवम अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एमटीएस यूनियन छत्तीसगढ़ सर्कल, रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ सर्कल एवं पोस्टमैन एमटीएस यूनियन द्वारा पीएमजी ऑफिस के समक्ष अपनी लंबित मांगों को लेकर आज जबरदस्त विरोधप्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के जरिए उन्होंने 8 वें वेतन आयोग के लिए समिति का तुरंत गठन किया जाए, स्टाफ पक्ष एनसी-जेसीएम द्वारा दिए गए सुझावों/विचारों को शामिल करते हुए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दिया जाए।

एनपीएस/यूपीएस की समाप्त कर सभी कर्मचारियों के लिए बीपीएस बहाल करने,कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कोविड महामारी के दौरान रोकी गई डीए/डीएआर की तीन किस्तें जारी करने, पेंशन के परिवर्तित हिस्से को 15 वर्षों के बजाय 12 वर्षों के बाद बहाल करने अनुकंपा नियुक्ति पर लगाई गई 5 प्रतिशत की अधिकतम सीमा को हटाया जाए

सभी मामलों में मृतक कर्मचारी के आश्रितों/बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की किए जाने, सभी सरकारी विभागों/मंत्रालयों विभागों में सभी संवर्ग के आउटसोर्सिंग रोकने, के रिक्त पदों को भरने, निगमीकरण बंद करने ,जेसीएम तंत्र के प्रावधानों के अनुसार एसोसिएशनों/फेडरेशनों के लोकतांत्रिक कामकाज को सुनिश्चित करने लंबित एसोसिएशनों/फेडरेशनों को मान्यता प्रदान करने, एआईपीईयू ग्रेड सी यूनियन, एनएफपीई और इसरोसा की मान्यता रद्द करने के आदेश वापस लेने, सेवा संघों/फेडरेशनों पर नियम 15 1(सी) लागू करना बंद किए जाने,आकस्मिक, संविदा मजदूरों और ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित करने उन्हें स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के बराबर दर्जा दिया जाए। (जीडीएस) कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारी का दर्ज दिए जाने की मांग की ।