धरसीवां के संभव स्टील प्लांट से 4 बाल श्रमिक बरामद, बाल कल्याण समिति के समक्ष किया गया प्रस्तुत

download

रायपुर-धरसीवां। ग्राम कुथरेल: जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस एवं श्रम विभाग तथा बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त टीम द्वारा एक सफल अभियान के तहत धरसीवां स्थित संभव स्टील प्लांट से 04 बाल श्रम में संलग्न बालकों का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेश अनुसार बालकों को शासकीय बालगृह रायपुर में सुरक्षा संरक्षण और आश्रय में उपलब्ध कराया गया।

इस मामले में प्लांट प्रबंधन के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम में निहित प्रावधान, किशोर न्याय अधिनियम बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015, भारतीय न्याय संहिता में दिए गए प्रावधान के अनुसार कार्यवाही करने के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु थाना धरसीवा में प्लांट प्रबंधन और ठेकेदार के के विरुद्ध प्राथमिक्की दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया गया। थाना प्रभारी का रायपुर में होने के कारण प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई है।

रीसेंट पोस्ट्स