अब टीवी चैनलों में बार-बार नहीं बजेगा खतरे के सायरन, भारत सरकार ने जारी किया निर्देश


BREAKING NEWS : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने टीवी चैनलों को ब्रेकिंग न्यूज में रेड सायरन बजाने से मना किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि TV चैनलों पर बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं। क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं, वह उठा नहीं पाएंगे।
गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा निदेशालय (Directorate General Fire Service, Civil Defence & Home Guards) ने सभी मीडिया चैनलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे “सिविल डिफेंस एयर रेड सायरन” की ध्वनि का प्रयोग न्यूज या मनोरंजन के कार्यक्रमों में नहीं करे.