भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा, आपत्तिजनक सामग्री के साथ पांच गिरफ्तार

Sex-racket-ka-khulasa

भिलाई| भिलाई में अवैध धंधे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर जिस्मफिरोशी के अवैध धंधे का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला सहित चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इनके गिरोह के बारे में पुलिस जानने की कोशिश कर रही है।

पुलिस छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और कई मोबाइल नंबर भी बरामद किए गए हैं, जिनसे इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और स्पा सेंटर संचालकों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। इसके एक हफ्ते पहले भी भिलाई से ऐसी ही एक खबर सामने आई थी।

बता दें कि भिलाई के चौहान बिल्डर्स की कॉलोनी ग्रीन वैली में अब लोग मकान लेकर अवैध कार्य करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामले का खुलासा कॉलोनी वालों ने मिलकर किया। दरअसल, यहां बिल्डिंग ई-6 में एक मकान OLX पर घण्टे और दिन के हिसाब से किराये पर मिल रहा था। इसकी खबर जब बिल्डिंग के लोगों को लगी तो उनमें से एक दंपति ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया और कमरा बुक कराया।

इसी रात को जब उन्होंने पुलिस के साथ पूरे कॉलोनी के लोगों को इकट्ठा कर वहां दबिश दी तो आधे घंटे पहले ही वहां आए कपल जा चुके थे। साथ ही पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो रायगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की थी।