11 माह से लापता नाबालिग केरल में मिली, जशपुर पुलिस ने किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

naba

जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले में नाबालिक बच्ची को केरल से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का पहले से अपराधिक रिकार्ड है और पूर्व में अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में जेल भी जा चुका है। जिले की चौकी दोकड़ा ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376(2)(एन व 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र के प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी 20 जून 2024 को अपनी सहेली के घर जाने निकली। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। आस पास रिश्तेदारों, पड़ोसियों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला। उसने संदेह जताया कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा में धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

पुलिस के द्वारा लगातार गुम नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि नाबालिक बालिका ग्राम कोंडापल्ली, जिला कालीकट (केरल) में एक लड़के दीपेश कुजूर (22) के साथ है। इसके बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर केरल रवाना किया गया। ग्राम कोंडापल्ली जिला कालीकट से पुलिस ने आरोपी दीपेश कुजूर के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी दीपेश कुजूर को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिक बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।