विद्युत की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बनी खुदा हाफिज

मुंबई । रोमांटिक ऐक्शन थ्रिलर मूवी ‘खुदा हाफिज’ एक्टर विद्युत जामवाल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई है। ‘खुदा हाफिज’ 14 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म को फैन्स ने काफी पसंद किया है। ऐक्शन सीक्वेंस एवं मार्शल आर्ट्स के लिए मशहूर विद्युत जामवाल ने ‘खुदा हाफिज’ में अपना नरम पक्ष दिखाया है। दर्शकों को उनकी यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। फिल्म को मिली मेगा ओपनिंग से खुश विद्युत जमवाल ने कहा, ‘दर्शकों खासकर भारत में जामवालियंस की इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं। ‘खुदा हाफिज़’ मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक है और यह सफलता उनके निरंतर सहयोग व सराहना के बिना संभव नहीं थी। इसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। समीर का किरदार मेरे लिए दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण था। साथ ही मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला। इसने मुझे अपना टैलंट निखारने का मौका दिया।’ ‘खुदा हाफिज’ एक दमदार कहानी है। समीर (विद्युत जामवाल) और नरगिस (शिवालिका ओबरॉय) की हाल ही में भारत में शादी हुई। वे बेहतर करियर की तलाश में विदेश जाने का फैसला करते हैं। रहस्यमयी परिस्थितियों में नरगिस विदेश में लापता हो जाती है। समीर एक असहाय आम आदमी की तरह अपनी पत्नी को वापस पाने की पूरी कोशिश करता है। दरअसल, कहानी 2008 के स्लोडाउन को दिखाती है जब मंदी की वजह से काफी लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी थी। नए कपल की जिंदगी में आया इस तूफान का क्या अंजाम होता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है। एक सिंपल मिडिल क्लास मैन से अपनी पत्नी को बचाने के लिए बदमाशों की पूरी गैंग से भिड़ने वाले विद्युत जामवाल का इमोश्नल और ऐक्शन रूप दोनों ही इस फिल्म की खूबी है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर लेखक फारुक कबीर ने कहा, ‘खुदा हाफिज़ कई तरह से मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। मुझे खुशी है कि विद्युत, टीम और मेरे प्रयासों को आज दर्शकों ने इतना पसंद किया कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई।’ फिल्म के डायरेक्टर लेखक फारुक कबीर ने कहा, ‘खुदा हाफिज़ कई तरह से मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। मुझे खुशी है कि विद्युत, टीम और मेरे प्रयासों को आज दर्शकों ने इतना पसंद किया कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई।’

रीसेंट पोस्ट्स