सुसाइड करने वाली कमर्शियल इंस्पेक्टर का पति गिरफ्तार, अवैध संबंध और मारपीट का खुलासा

susad

बिलासपुर। नेशनल बास्केट बाल प्लेयर और रेलवे की कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दूसरी महिला से अवैध संबंध और पति की मारपीट से तंग आकर रेलवे कर्मी महिला ने आत्महत्या की थी। परिजनों के बयान और मोबाइल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना के एक साल बाद आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

नेशनल बास्केट बॉल प्लेयर और रेलवे की महिला कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी (37) रेलवे परिक्षेत्र के एनई कॉलोनी में रहती थीं। 6 अप्रैल 2024 को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से ही परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल उठाए थे। उनकी बड़ी बहन रिंकी ने कहा था कि विनीता शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत स्ट्रॉन्ग थी, ऐसे में वो सुसाइड नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि घटना के एक दिन पहले वीडियो कॉलिंग से उनकी बात भी विनीता से हुई थी, तब वो एकदम खुश थी। दूसरे दिन ऐसा क्या हो गया, जिसके कारण उसे सुसाइड करना पड़ा। रिंकी का कहना है कि विनीता ने सुसाइड नहीं किया है। वो घरेलू हिंसा की शिकार हुई। मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या की गई, फिर फंदे पर लटका दिया गया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की मांग की थी।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स